कोरबा: जिले के कटघोरा जनपद पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के जॉब कार्ड में भ्रस्टाचार किया है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कुमार मरकाम से शिकायत की है. ये पूरा मामला कटघोरा जनपद पंचायत के कोलिहामुडा गांव का है.
सरपंच और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, हो सकती है बड़ी कार्रवाई - 4 लाख की राशि के गबन
कटघोरा जनपद पंचायत के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच और रोजगार सहायक ने मिलकर मनरेगा योजना में लाखों रुपये का बंदरबांट किया है.
ग्रामीणों ने का आरोप है कि गांव के सरपंच और रोजगार सहायक ने मिलकर मनरेगा योजना में चल रहे लोगों के जॉब कार्ड के साथ फर्जी बैंक खाता डालकर पैसों का बंदरबांट किया है.
रोजगार सहायक पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
मामले में जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक पर लगाए गए आरोप सही हैं और लगभग 4 लाख की राशि के गबन करने का मामला जांच में पाया गया है. इसकी जानकारी जिला पंचायत कोरबा में दे दी गई है. जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.