कोरबा:राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के धारा 370 पर दिए बयान पर पलटवार किया है. सरोज पांडेय ने कहा कि 'कांग्रेस ने हमेशा से धारा 370 (Article 370) को लेकर राजनीति की है. दिग्विजय सिंह का यह बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है.'
दिग्विजय सिंह पर सरोज का निशाना राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह हमेशा देश को तोड़ने की साजिश में शामिल रहे हैं. मुझे लगता है उनका यह बयान भी उसी परिप्रेक्ष्य में दिया गया है, लेकिन वह कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे.'
क्या है दिग्विजय सिंह का बयान ?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) के सवाल पर उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो वे कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली पर विचार करेंगे. दिग्विजय सिंह का यह बयान सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस के एक कथित वीडियो लीक में सामने आया है.
दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल
पाकिस्तानी पत्रकार ने क्या सवाल किया था ?
वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार शाहजेब जिलानी (Pakistani journalist Shahzeb Jilani) ने दिग्विजय से पूछा कि जब कभी भारत में सत्ता परिवर्तन होती है और मोदी सत्ता से जाते हैं, तो कश्मीर को लेकर भारत की आगे की रणनीति क्या होगी ? दिग्विजय सिंह ने इसके उत्तर में कहा कि समाज के लिए जो चीज सबसे ज्यादा खतरनाक है, वो है धार्मिक कट्टरवाद. चाहे वो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी भी धर्म से जुड़ी हुई हो. धार्मिक कट्टरवाद नफरत की तरफ ले जाती है, और नफरत से हिंसा होती है. उन्होंने आगे कहा कि जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का ध्यान नहीं रखा गया. सभी को बंद कर दिया गया. यह अत्यंत दुखद था. इसलिए जब हम सत्ता में वापस आते हैं, तो आर्टिकल 370 को वापस लाने के मुद्दे पर फिर से विचार करेंगे.
बीजेपी के अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस वीडियो लीक होने के बाद भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो वे आर्टिकल 370 की बहाली के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. यही तो पाकिस्तान चाहता है. भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया कि कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी.