कोरबा: निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने कोरबा पहुंची. इस दौरान वह जिले की सियासत पर जमकर बरसीं. कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, 'यहां पर एक परिवार का ही राजपाठ चलता है. विधानसभा अध्यक्ष पति है तो पत्नी सांसद है. पति मंत्री है और पत्नी महापौर है.
सरोज पांडेय ने कहा कि, 'ऐसे लोगों को दोबारा चुनाव मत जिताइए. ऐसे लोगों को वोट दीजिए जो आपके बीच के हैं. क्योंकि आपके बीच से आया आम आदमी ही आपका दर्द समझ सकता है. जो मंत्री की पत्नी है, ऐसे लोग नहीं समझ सकते कि गरीब के पेट की भूख क्या होती है.'
सीतामणी में सभा को किया संबोधित
सरोज पांडे गुरुवार को कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र के सीतामणी पहुंची थी. यहां से रोड शो करते हुए उनका काफिला दर्री रोड पहुंचा. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान वार्ड के प्रत्याशी सहित जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व मेयर जोगेश लांबा, लखन लाल देवांगन और दूसरे पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
'खेलने और खाने में बीत गया 1 साल'
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सरोज पांडे ने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार कहती है कि हमने 1 साल में काम किया, लेकिन इन्होंने लोगों को छला है. महिलाओं को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि वो शराब बंद कर देंगे. शराब बंद तो नहीं हुई, अब हर गली में शराब बिक रही है.'