छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली और रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक - हैण्ड सेनेटाईजर

कोरबा जिले में सौहार्दपूर्ण तरीके से होली और रमजान मानाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में कोविड प्रोटोकॉल और करोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों से प्रोटोकॉल पालने करने की अपील की गई है.

SDM Office Auditorium
SDM कार्यालय सभागार

By

Published : Mar 27, 2021, 3:23 PM IST

कोरबा:कटघोरा एसडीएम कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजिक की गई है. बैठक में विभिन्न समाजों के प्रमुख मौजूद रहे. बैठक में सभी से होली और रमजान को शांति, सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है. साथ ही लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने का भी अनुरोध किया गया है.

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिषेक शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार रोहित सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए. होलिकोत्सव और रमजान मनाने वाले समिति सदस्यों को से अनुरोध किया गया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें.

निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

केंद्र और राज्य शासन ने जो कोविड-19 से संम्बधित निर्देश जारी किए उनका पालन करना अनिवार्य होगा. होलिका दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करना होगा. निर्देशों का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर में होली के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

इन सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा

  • थर्मल-स्क्रीनिंग कराया जाना
  • मास्क पहनना
  • समय-समय पर हैण्ड सैनेटाइजर का उपयोग करना
  • सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना
  • होली के अवसर पर समूह में पांच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ ना घूमना
  • रेसिडेंशियल काॅलोनियों में होली मिलन पर प्रोटोकॉल का हो पालन
  • सामूहिक भोज के आयोजन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
  • होली के दिन तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई
  • डीजे, तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर पर रोक

जिले में होली त्यौहार पर रंग-गुलाल की दुकानों में भीड़ नहीं लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. पालन नहीं करने पर संबंधित दुकानदार और खरीददार पर जुर्माना लगाया जाएगा. ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग में नियमों का पालन करना होगा.

इस अवसर पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक शर्मा, तहसीलदार रोहित सिंह, थाना प्रभारी अविनाश सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेबी सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल सिंह कंवर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल, अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details