छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ कटघोरा, ड्रोन से शहर को किया जा रहा सैनिटाइज - हॉटस्पॉट

कटघोरा नगर पालिका ने शहर को कोरोना मुक्त रखने की पहल में ड्रोन को भी शामिल किया है. जिसके चलते अब ड्रोन की सहायता से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

sanitized with  the help of drone in korba
ड्रोन से शहर को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : May 6, 2020, 10:49 PM IST

कोरबा: सरकार सहित जिला प्रशासन लोगों को कोरोना से बचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है, इसी कड़ी में जिले के कटघरों में 27 मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे शहर को ड्रोन की सहायता से सैनिटाइज किया गया. बता दें कि अब कटघरा में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.

ड्रोन से शहर को किया जा रहा सैनिटाइज

दरअसल कटघोरा में कोरोना से संकृमित 27 मरीज मिलने के बाद कटघोरा को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगभग पूरे नगर के लोगों का कोरोना टेस्ट किया था, जिसमें अभी तक सभी की नार्मल रिपोर्ट आ है. वहीं कोरोना संक्रमित 27 मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि, इन मरीजों को कॉरेन्टीन में रखा गया है. वहीं शहर के कोरोना मुक्त रखने के लिए प्रशासन और नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा लगातार नगर को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जिसके चलते अभी शहर के सभी वार्डों को ड्रोन से सैनिटाइज किया जा रहा है.

शहर को सैनिटाइजर बनाने के लिए कार्य लगातार जारी

कटघोरा नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि 'कटघोरा के कंटेनमेंट जोन होने से नगर की सुरक्षा को लेकर लगातार सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अब इस कार्य को सरल बनाने के लिए ड्रोन का भी सहारा लेकर सभी वार्डों का सैनिटाईजेशन किया जा रहा है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details