कोरबा:नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण को लेकर कटघोरा नगर पालिका की ओर से नगर को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को सावधान रहने की समझाइश दी जा रही.
COVID-19 के मद्देनजर नगर पालिका के कर्मचारी फायर ब्रिगेड के जरिए शहर को सैनिटाइज करने का काम लगातार कर रहे हैं. साथ ही सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, नालियों, भवनों, दुकानों, कार्यालयों, बाजारों, छात्रावासों, सहित अन्य जगह जहां लोगों का आवागमन लॉकडाउन की छूट अवधि में ज्यादा होता है, उसको निरंतर सैनिटाइज किया जा रहा है.