छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मस्जिद में आइसोलेट 30 जमातियों का लिया गया सैंपल

कटघोरा में महाराष्ट्र और दिल्ली से आए 30 जमातियों के सैंपल लिए हैं. ये सभी महीने भर पहले से कटघोरा में पहुंचे हुए हैं. सभी जमातियों को मस्जिद में ही आइसोलेट किया है.

samples-taken-of-30-jamaatis-isolated-in-katghora-mosque
30 जमातियों का लिया गया सैंपल

By

Published : Apr 3, 2020, 5:27 PM IST

कोरबा:कटघोरा के मस्जिद में रुके 30 जमातियों के सैंपल लिए गए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली से आए सभी जमातियों को मस्जिदों में ही आइसोलेट किया गया है. मक्का मस्जिद और जामा मस्जिद कटघोरा में 25 फरवरी को दिल्ली से आकर 14 लोग और 2 मार्च को 16 जमाती महाराष्ट्र से पहुंचे हुए थे. कोरोना के संक्रमण की संभावना को देखते हुए सभी का सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेट किया गया है.

कटघोरा की मक्का मस्जिद में रुके 14 में से 13 मुस्तफाबाद दिल्ली और एक झारखंड के गढ़वा जिले के मखातू का निवासी है. जिला प्रशासन की मेडिकल टीम ने 29 मार्च को इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, ये सभी लोग स्वस्थ बताए जा रहे हैं. इसी तरह कटघोरा के जामा मस्जिद में रुके कामठी महाराष्ट्र से आए 16 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण 24 और 26 मार्च को किया गया था. जिला प्रशासन ने इन सभी पर कड़ी नजर रखी हुई है. सभी को मस्जिद में रहने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत दी गई है.

प्रशासन ने सभी को मस्जिद में रहने के दौरान आपस में एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है.सभी लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी परेशानी होने पर तत्काल कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details