छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: धूमधाम से निकाली गई साईं पालकी यात्रा - korba news

हर साल की तरह इस बार भी कोरबा में साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया गया. लगातार 9 वर्षों से आयोजन का यह सिलसिला चल रहा है. 18 फरवरी को पालकी यात्रा के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.

Sai palanquin out in Korba
साईं पालकी यात्रा

By

Published : Feb 17, 2021, 8:24 PM IST

कोरबाः हर साल की तरह इस बार भी सर्वमंगला नगर दुरपा में मां सर्वमंगला साईं सेवा समिति ने साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया. इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खुशी का माहौल है. सभी साईं भक्त यात्रा में झूमते गाते नजर आए.

साईं पालकी यात्रा में दिखा गजब का उत्साह

साईं बाबा की शोभा पालकी यात्रा निकाली गई. बाबा की पालकी यात्रा सर्वमंगला नगर साईं चौक से प्रारंभ होकर दुल्लापुर, एसजीपी कॉलोनी, सर्वमंगला नगर, बरमपुर, आजाद नगर तक पहुंची. यह यात्रा साईं चौक पर खत्म हुई. पालकी यात्रा में श्रद्धालु झूमते,नाचते और गाते हुए शामिल हुए. 18 फरवरी को पालकी यात्रा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.

कोरिया में निकाली गई श्री राम रथ यात्रा

पालकी यात्रा में शामिल हुए भक्त

साईं पालकी यात्रा के दौरान वार्ड पार्षद भानुमति जायसवाल, भाजपा नेता माधव प्रसाद जायसवाल, वमाखन यादव, इंद्रजीत सिंह और चंद्रहास यादव मौजूद रहे. इस बार इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details