कोरबा: छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग से आने वाले साहू समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर बंद का ऐलान किया है. साहू समाज ने 13 नवंबर को प्रदेश बंद का आह्वान किया है. इसके लिए साहू समाज के लोगों ने अन्य पिछड़ा जाति वर्ग को लेगों से भी समर्थन मांगा है.
बंद को लेकर सोमवार मीडिया को संबोधित करते हुए साहू समाज के जिला अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू बताया कि 13 नवंबर को आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद में एसटी, एससी और ओबीसी के लोगों ने भी उनको समर्थन दिया है.
साहू समाज को छत्तीसगढ़ में चाहिए 52 फीसदी आरक्षण 52 फीसदी आरक्षण की मांग
दरअसल, प्रदेश की भूपेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग से आने वालों के लिए 27 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी, लेकिन हाईकोर्ट में याचिका लगने के बाद यह घोषणा प्रदेश में लागू नहीं हो सकी है. अब साहू समाज यह मांग कर रहा है कि पिछड़ा वर्ग से आने वालों की जनसंख्या प्रदेश में सर्वाधिक है, इसलिए उन्हें 52 फीसदी आरक्षण दिया जाए.
13 नवंबर को छत्तीसगढ़ बंद
52 फीसदी आरक्षण नियम लागू कराने के लिए साहू समाज ने 13 नवंबर को एक दिन प्रदेश बंद का आह्वान किया है. यह बंद सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा. साहू समाज का दावा है कि अन्य सभी वर्गों का सहयोग उन्हें मिला है. हालांकि कोई भी राजनीतिक दल और जनप्रतिनिधि ने साहू समाज के इस बंद को समर्थन नहीं दिया है. जबकि समाज के अध्यक्ष गिरधारी साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन उन्हें मिला है.