छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के सोनपुरी गांव में क्यों छाई हुई है वीरानगी ? - KORBA NEWS

कोरबा जिले के सोनपुरी गांव में कुछ दिनों से वीरानगी छाई हुई है. ऐसी अफवाह फैली है कि कुछ महिलाएं यहां झाड़-फूंक कर रही हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह महज अफवाह है और कुछ नहीं. गांव की कुछ महिलाएं हाल ही में लुतरा से आई हैं, उन्हीं पर लोग आशंका जता रहे हैं.

Desolated Sonpuri village
वीरान पड़ा सोनपुरी गांव

By

Published : Oct 7, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 6:27 PM IST

कोरबा : जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूर स्थित गांव सोनपुरी में काला जादू की अफवाह (Black Magic Rumor) फैल गई है. कुछ महिलाओं ने गांव में झाड़-फूंक शुरू की और यह कह दिया कि गांव में 480 की तादात में टोनही मौजूद हैं. गांव में तांत्रिक बुलाकर यहां से टोनही की बाधा दूर करनी होगी, नहीं तो अपशकुन होगा. इसके बाद पूरे गांव में यह बात आग की तरफ फैल गई. इस कारण गांव में लड़ाई-झगड़ा और विवाद की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं. फिलहाल पूरे गांव में वीरानी (Desertion In The Village) छाई हुई है. आलम यह है कि लोगों ने एक दूसरे से बातचीत करना भी बंद कर दिया है, जबकि झाड़-फूंक का दौर जारी है.

वीरान पड़ा सोनपुरी गांव


पूरे मामले में आपस में उलझे हुए हैं लोग

इस पूरे मामले में गांव के लोग आपस में ही उलझे हुए हैं. झाड़-फूंक के दौर के साथ ही लोगों के एक-दूसरे के बहिष्कार की बात भी सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस इस तरह की बातों को सिरे से नकार रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ लोग वहां झाड़-फूंक जरूर कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को समझाइश दे दी गई है.


लुतरा से इलाज कराकर आई महिलाएं, फिर शुरू कर दी झाड़-फूंक

गांव में शोभाराम नाम के व्यक्ति की पत्नी कुछ दिन पहले लुतरा शरीफ गई थी. वहां उसने झाड़-फूंक कराया, पुलिस भी इस बात को स्वीकार कर रही है. दो परिवार लुतरा शरीफ से लौटकर आए और फिर अपने ही गांव सोनपुरी में झाड़-फूंक जैसे क्रियाकलापों को शुरू कर दिया. लोगों से यह भी कहा कि वह उनकी परेशानी समझेंगे और जो भी बाधा होगी, उसे दूर कर दिया जाएगा. लुतरा से लौटी महिलाओं ने ही गांव में प्रेत बाधा होने की बात कही और कहा कि गांवों में "पटना" हो गया है, मतलब टोनही की बाधा है. यह भी घोषित कर दिया गया कि गांव में 480 की तादाद में टोनही महिलाएं हैं.

महिलाओं को झाड़-फूंक करने से कर दिया गया मना

इसके बाद से ही गांव में विवाद पैदा हो गया. कई बैठक हुई. पंचायत बुलाई गई. लोगों को समझाइश भी दी गई, लेकिन बात बनी नहीं. अभी भी ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं और गांव में वीरानी छाई हुई है. ग्रामीण आपस में ही उलझ रहे हैं. अभी भी विवाद की स्थिति बनी हुई है. हालांकि महिलाओं को इस झाड़-फूंक करने से मना भी किया गया. सोनपुरी के कोटवार राहुल सारथी का कहना है कि कुछ महिलाएं लुतरा से अपना इलाज करा कर गांव में लौटी हैं. इसके बाद उन्हीं ने अपने घर में झाड़-फूंक शुरू कर दी है. जहां रोज तांत्रिक क्रिया चल रही है. इन्हीं महिलाओं ने कहा है कि गांव में 480 टोनही हैं. मेरी मां को भी टोनही कह दिया है. इससे विवाद जैसी स्थिति बनी हुई है. थाने में भी शिकायत की है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने को कहा गया

इस संबंध में बालको टीआई राकेश मिश्रा का कहना है कि कुछ महिलाएं लुतरा से लौटी हैं और वही कुछ क्रियाएं कर रही हैं. लेकिन गांव में कुछ अप्रिय घटना नहीं घटी है. लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने को कहा गया है. समझाइश भी दी गई है, फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details