कोरबा: जिला में शुक्रवार को लॉकडाउन का पांचवा दिन रहा. लॉकडाउन लगने के 1 दिन बाद ही चैत्र नवरात्रि के भी शुरुआत हुई थी. जिले में 12 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से लॉकडाउन प्रभावशील है. 13 अप्रैल से ही नवरात्रि की शुरुआत हुई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जिले में आस्था के हृदय स्थल सर्वमंगला मंदिर के दरवाजे पर भी ताला लगा हुआ है.
मंदिरों में पसरा सन्नाटा
भक्तों को मंदिर के भीतर आने-जाने की अनुमति नहीं है. इस लॉकडाउन में जहां महामारी लगातार अपने पांव पसार रही है. वहीं आस्था पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है. सर्वमंगला में जहां नवरात्रि में 1 किलोमीटर लंबी कतारें लगा करती थीं, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
रायपुर: मेकाहारा में कोरोना मरीज के शव से ज्वैलरी चोरी होने पर केस दर्ज