छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन का पांचवा दिन सर्वमंगला मंदिर में पसरा सन्नाटा - कोरबा में कोरोना के आंकड़े

लॉकडाउन का पांचवा दिन कोरबा में सन्नाटा रहा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. सर्वमंगला में जहां नवरात्रि में 1 किलोमीटर लंबी कतारें लगा करती थीं, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

Rules followed on fifth day of lockdown in Korba
सर्वमंगला मंदिर में पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 16, 2021, 11:01 PM IST

कोरबा: जिला में शुक्रवार को लॉकडाउन का पांचवा दिन रहा. लॉकडाउन लगने के 1 दिन बाद ही चैत्र नवरात्रि के भी शुरुआत हुई थी. जिले में 12 अप्रैल की दोपहर 3 बजे से लॉकडाउन प्रभावशील है. 13 अप्रैल से ही नवरात्रि की शुरुआत हुई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जिले में आस्था के हृदय स्थल सर्वमंगला मंदिर के दरवाजे पर भी ताला लगा हुआ है.

सर्वमंगला मंदिर में पसरा सन्नाटा

मंदिरों में पसरा सन्नाटा

भक्तों को मंदिर के भीतर आने-जाने की अनुमति नहीं है. इस लॉकडाउन में जहां महामारी लगातार अपने पांव पसार रही है. वहीं आस्था पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है. सर्वमंगला में जहां नवरात्रि में 1 किलोमीटर लंबी कतारें लगा करती थीं, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

रायपुर: मेकाहारा में कोरोना मरीज के शव से ज्वैलरी चोरी होने पर केस दर्ज

प्रशासन से छूट की मांग

लॉकडाउन लगने के ठीक सब्जियों की बड़ी किल्लत देखने को मिल रही है. 12 तारीख को 3 बजे से पहले लोगों ने सब्जियों का स्टॉक अपने घरों में भर लिया था. अब 5 दिन बाद ब्लॉक में लोग सब्जी के लिए परेशान हो रहे हैं. लगातार ऐसी प्रतिक्रिया मिल रही है जब लोग प्रशासन से ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ देर के लिए राशन और सब्जी के व्यवसायियों को छूट दी जाए ताकि वह सब्जी खरीद सकें.

डरा रहे हैं कोरबा में कोरोना के आंकड़े

गुरुवार को जिले में 892 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. हर बीतते दिन के साथ जिले में संक्रमितों के बढ़ने का क्रम जारी है. हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है. इसके पहले दिन भी 741 मरीज सामने आए थे. जिले में संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details