कोरबा:12 अप्रैल को जिले में पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है. 13 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला दिन रहा. मुख्यालय की मुख्य सड़कें पूरी तरह से वीरान रही. लॉकडाउन का व्यापक पैमाने पर असर देखने को मिला. लोग घरों से बाहर नहीं निकले, इक्का-दुक्का वाहन ही सड़कों पर नजर आये. यह भी मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी वाहन थे. इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए भी लोग घरों से बाहर निकले. जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिला.
क्या-क्या पाबंदी
- आम आदमी को नहीं मिलेगा पेट्रोल.
- सब्जी व किराना दुकानों के खुलने पर भी मनाही.
- होटल रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद, केवल होम डिलीवरी मिलेगी.
- मेडिकल दुकानों का छूट.
कोरबा में कोरोना से लड़ने के लिए कैसी है तैयारियां ?
इन्हें मिली छूट
- अति आवश्यक परिवहन से संबंधित वाहन, नगरी निकाय सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित ऑटो मोबाइल रिपेयर शॉप, ऑटो पार्ट्स, टायर पंचर की दुकान और ढाबा, रेस्टोरेंट सिर्फ टेकअवे सर्विस के तहत खुलेंगे. इसके लिए एसडीएम की अनुमति भी जरूरी होगी.
- दूध पार्लर और दूध वितरण के साथ न्यूज़पेपर हॉकर को समाचार पत्रों के वितरण के समय अवधि सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक की गई है. शाम को 5:00 से 6:30 बजे तक अनुमति दी गई है.
- पेट शॉप, एक्वेरियम को केवल पशुओं के पशु चारा देने के लिए सुबह 6 से 8 और शाम 5से 6:30 बजे तक शॉप खोलने की अनुमति होगी.
- एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी सिर्फ फोन के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर लेंगे और सिलेंडरों की होम डिलीवरी करेंगे.
- औद्योगिक संस्थानों और निर्माण इकाई अपने कैंपस के भीतर ही मजदूरों को रखकर आवश्यक व्यवस्था करते हुए उद्योगों का संचालन करेंगे.
- कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले कार्य जैसे कांटेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलेंस, होम आइसोलेशन, दवाई वितरण आदि जारी रहेंगे.
- अपरिहार्य परिस्थितियों में कोरबा जिले से अन्य जिले आने-जाने वाले यात्रियों को एप के माध्यम से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा. कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ही पास मिलेगा.
- आपात स्थिति में यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन, ऑटो में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन और दो पहिया वाहन में अधिकतम दो व्यक्तियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल आवागमन हेतु ऑटो, टैक्सी परिचालन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा.
- मीडियाकर्मी यथासंभव work-from-home द्वारा कार्य संपादित करेंगे.
- अतिआवश्यक की स्थिति में कार्य हेतु बाहर निकलने पर अपना आई-कार्ड साथ रखकर फिजिकल डिस्टेंसिंग मास्क संबंधित निर्देशों का पालन करना होगा.