छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में लॉकडाउन का पहले दिन वीरान रही सड़कें - लॉकडाउन में सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध

12 अप्रैल को जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया. ETV भारत ने कोरबा में लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान लॉकडाउन सफल नजर आया.

first day of lockdown in korba
लॉकडाउन का पहले दिन वीरान रही सड़कें

By

Published : Apr 13, 2021, 11:06 PM IST

कोरबा:12 अप्रैल को जिले में पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है. 13 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला दिन रहा. मुख्यालय की मुख्य सड़कें पूरी तरह से वीरान रही. लॉकडाउन का व्यापक पैमाने पर असर देखने को मिला. लोग घरों से बाहर नहीं निकले, इक्का-दुक्का वाहन ही सड़कों पर नजर आये. यह भी मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी वाहन थे. इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए भी लोग घरों से बाहर निकले. जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिला.

लॉकडाउन का पहले दिन वीरान रही सड़कें

क्या-क्या पाबंदी

  • आम आदमी को नहीं मिलेगा पेट्रोल.
  • सब्जी व किराना दुकानों के खुलने पर भी मनाही.
  • होटल रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद, केवल होम डिलीवरी मिलेगी.
  • मेडिकल दुकानों का छूट.

कोरबा में कोरोना से लड़ने के लिए कैसी है तैयारियां ?

इन्हें मिली छूट

  • अति आवश्यक परिवहन से संबंधित वाहन, नगरी निकाय सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित ऑटो मोबाइल रिपेयर शॉप, ऑटो पार्ट्स, टायर पंचर की दुकान और ढाबा, रेस्टोरेंट सिर्फ टेकअवे सर्विस के तहत खुलेंगे. इसके लिए एसडीएम की अनुमति भी जरूरी होगी.
  • दूध पार्लर और दूध वितरण के साथ न्यूज़पेपर हॉकर को समाचार पत्रों के वितरण के समय अवधि सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक की गई है. शाम को 5:00 से 6:30 बजे तक अनुमति दी गई है.
  • पेट शॉप, एक्वेरियम को केवल पशुओं के पशु चारा देने के लिए सुबह 6 से 8 और शाम 5से 6:30 बजे तक शॉप खोलने की अनुमति होगी.
  • एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी सिर्फ फोन के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर लेंगे और सिलेंडरों की होम डिलीवरी करेंगे.
  • औद्योगिक संस्थानों और निर्माण इकाई अपने कैंपस के भीतर ही मजदूरों को रखकर आवश्यक व्यवस्था करते हुए उद्योगों का संचालन करेंगे.
  • कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले कार्य जैसे कांटेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलेंस, होम आइसोलेशन, दवाई वितरण आदि जारी रहेंगे.
  • अपरिहार्य परिस्थितियों में कोरबा जिले से अन्य जिले आने-जाने वाले यात्रियों को एप के माध्यम से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा. कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ही पास मिलेगा.
  • आपात स्थिति में यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन, ऑटो में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन और दो पहिया वाहन में अधिकतम दो व्यक्तियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल आवागमन हेतु ऑटो, टैक्सी परिचालन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा.
  • मीडियाकर्मी यथासंभव work-from-home द्वारा कार्य संपादित करेंगे.
  • अतिआवश्यक की स्थिति में कार्य हेतु बाहर निकलने पर अपना आई-कार्ड साथ रखकर फिजिकल डिस्टेंसिंग मास्क संबंधित निर्देशों का पालन करना होगा.

कोरबा: सोमवार को मिले 638 नए कोरोना पॉजिटिव

इन सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध

  • लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • सभी धार्मिक, संस्कृति एवं पर्यटन स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे
  • सभी तरह के केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक, अर्थ शासकीय टेलीकॉम संबंधित सभी तरह के कार्यालय पूरी तरह से बंद.
  • सभी प्रकार के सभा जुलूस, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध.

12 अप्रैल को 11 हजार लोगों का वैक्सीनेशन

संपूर्ण लॉकडाउन वाले दिन 12 अप्रैल को जिले भर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 11 हजार 116 लोगों का टीकाकरण किया गया है. हालांकि कुछ दिन पहले तक जिले का टारगेट 15000 था. स्वास्थ विभाग का कहना है कि हर दिन का टारगेट अलग अलग रहता है. वर्तमान में हम सफलतापूर्वक टारगेट प्राप्त कर ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details