छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब SMART बनेंगे सरकारी PG कॉलेज के छात्र, 60 लाख खर्च कर बन रही स्मार्ट क्लास - कोरबा

राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान (रूसा) ने सरकारी पीजी कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति दी है. इसमें से 60 लाख की लागत से चार एडवांस स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी.

कोरबाःअब SMART बनेंगे सरकारी PG कॉलेज के छात्र

By

Published : Jul 30, 2019, 3:21 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 4:38 PM IST

कोरबाः जिले के सरकारी पीजी कॉलेज में पढ़ाई अब और एडवांस हो जाएगी. राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान (रूसा) ने सरकारी पीजी कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति दी है. इसमें से 60 लाख की लागत से चार एडवांस स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे. जिले का यह पहला सरकारी कॉलेज होगा जहां स्मार्ट क्लास की सुविधा शुरू होगी.

कोरबाःअब SMART बनेंगे सरकारी PG कॉलेज के छात्र

दो करोड़ की स्वीकृति
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रूसा ने कॉलेज को कुल 2 करोड़ की स्वीकृति दी है. इसमें 1 करोड़ 40 लाख, कॉलेज भवन के निर्माण और 60 लाख स्मार्ट क्लास के लिए खर्च किए जाने का निर्देश है. स्मार्ट क्लास के डिजाइन को ध्यान में रखते हुए क्लास के इंटीरियर डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा. सरकारी पीजी कॉलेज प्रबंधन ने स्वीकृति मिलने के बाद से स्मार्ट क्लास बनाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.

होगी ये सुविधाएं
स्मार्ट क्लास के तहत क्लास में एलसीडी प्रोजेक्टर, हाई-स्पीड वाई-फाई और डिजिटल पेन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. क्लासेस को पूरी तरह स्मार्ट क्लास के उपयोग को ध्यान में रख कर तैयार किया जाएगा.

दूसरे राज्यों प्रोफेसर्स और विशेषज्ञों प्राप्त होगी शिक्षा
रूसा के प्रभारी डॉ एस.के. गोविंद ने बताया कि पहले से कॉलेज में एक स्मार्ट क्लास थी. लेकिन हाईटेक नहीं होने के कारण से दूसरे राज्यों के प्रोफेसर्स और विशेषज्ञों से शिक्षा नहीं मिल पाती थी. अब रूसा की मदद से बनने वाले नए स्मार्ट क्लास ज्यादा प्रभावशाली होंगी. इसमें इंटरनेट की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी, जिससे बाहर के प्रोफेसर्स और विशेषज्ञ आसानी से कॉटेक्ट कर संबंधित विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. इससे बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और शिक्षा स्तर भी सुधरेगा.

Last Updated : Jul 30, 2019, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details