कोरबा :अब से लगभग डेढ़ महीने पहले 23 सितंबर को सोमवारी बाजार के मोबाइल दुकान संचालक मोहम्मद तालिम ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसमें उल्लेख किया था कि एक अज्ञात युवक ने पिस्तौल दिखाकर मोबाइल फोन लूट लिया है. अब जाकर शिकायत के डेढ़ महीने बाद पुलिस ने आरोपी अजय कुमार जनार्दन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. (Robber arrested by showing fake pistol in Korba)
क्या है पूरा मामला : इस मामले में प्रार्थी मोहम्मद तालिम सोमवारी बाजार दीपका थाना क्षेत्र (Deepka police station area) में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज की थी. जिसके अनुसार 23 सितंबर की शाम करीब 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके दुकान में आया. मोबाईल खरीदी की बात कहते हुए मोबाईल दिखाने को कहा.इसके बाद आरोपी ने मोबाइल को जबरदस्ती अपने पास रख लिया. उसने दुकान संचालक को धक्का देकर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल छिनकर भाग गया.
मोबाइल छीनकर हुआ फरार :इस घटना को दुकान में बैठे प्रार्थी के मित्र सुमीत ने भी देखा था. अपने स्तर पर बीच बचाव कर पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन आरोपी पकड़ में नही आया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध 235/2022 धारा 392 भादवि के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी अनिल पटेल द्वारा टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई.