कोरबा: 2 दिन की बारिश के बाद कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग लगभग तालाब में तब्दील हो चुका है. कोरबा से चांपा तक की दूरी तय करने में 30 से 35 मिनट का समय लगता था. लेकिन वर्तमान में यह दूरी तय करने में डेढ़ से 2 घंटों का समय लग रहा है.
राहगीर शासन और प्रशासन को कोसते हुए यहां से गुजर रहे हैं. लेकिन अफसर और जनप्रतिनिधि हैं कि इस सड़क को सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं.
चांपा की यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH) के अंतर्गत आती है. इसके बाद भी सड़क की सूरत नहीं बदल रही है. यह सड़क एक तरह से केंद्र और राज्य की राजनीति में भी फंस कर रह गई है. जब भी सड़क मरम्मत या इसके नव निर्माण की बात होती है. तब राज्य सरकार पल्ला झाड़ कर गेंद NH के पाले में डाल देती है.