कोरबा: कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में विकास कार्य शुरू किए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से प्रशासन का फोकस वायरस की रोकथाम की ओर था. लेकिन अब प्रशासन की अनुमति के बाद यहां सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
सड़कों की मरम्मत का कार्य बता दें कि जिले के सभी मुख्य मार्ग बेहद खराब हालात में हैं. लगभग 2 सालों से मुख्य मार्गों का यही हाल है. कोरबा-चांपा मार्ग, कोरबा से कटघोरा होते हुए पाली-बिलासपुर मार्ग भी इसमें शामिल हैं. बता दें इन सड़कों पर दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है. जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. काफी वक्त से इन सड़कों के प्रति केंद्र-राज्य की सरकारों और प्रशासन की उदासीनता बनी हुई थी.
फंस गए थे छात्र
कोटा से छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस ला रही बस बदहाल सड़क की शिकार हुई थी. दरअसल रायपुर से इन बच्चों को लेकर जब कोरबा के लिए बस रवाना हुई थी. तभी पाली नगर के पास हाईवे की खराब सड़क पर बस फंस गई थी. जिसके बाद बच्चों को रात भर भूखे-प्यासे बस में रहना पड़ा था.
बता दें कि मुख्य मार्ग के ढाई किलोमीटर की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित नहीं किया गया. लिहाजा इसकी मरम्मत के लिए 8 करोड़ 60 लाख रुपए के मंजूरी मिली. जिसके बाद 15 दिन पहले मरम्मत कार्य शुरू की गई . लेकिन बच्चों के फंसने के बाद पता चला कि अधिकारियों ने मलबा भरकर सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी थी. इस पर कलेक्टर ने नाराजगी भी जताई थी.
पढ़ें:बलौदाबाजार: रोजगार सहायक पर रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप
3 साल में 2 करोड़ का खर्च
3 साल पहले तक जिले की सबसे महत्वपूर्ण चांपा से लेकर पाली और फिर बिलासपुर तक जाने वाली सड़क निजी हाथों में BOT ठेकेदार के जिम्मे थी. इसके बाद PWD ने फोरलेन निर्माण के लिए सड़कों को NHAI को हैंड ओवर कर दिया. लेकिन इसके बाद भी कई स्थानों पर अब तक मुआवजा वितरण पूर्ण नहीं होने से जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है.
अधूरे जमीन अधिग्रहण के कारण फोरलेन निर्माण भी अटक गया है. मरम्मत की जिम्मेदारी फिर PWD को उठानी पड़ रही है. 2 साल पहले PWD ने 40 लाख रुपए में ठेका देकर चांपा सड़क की मरम्मत कराई थी. बीते 3 साल में मरम्मत पर 2 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. लेकिन नतीजा आज भी सड़कें बदहाल हैं.
सड़क की मरम्मत कार्य का बजट
- कोरबा-कटघोरा मार्ग पर छुरी में लगभग ढाई किलोमीटर तक मरम्मत और उन्नयन के लिए 7 करोड 24 लाख रुपए खर्च होंगे
- पतरापाली-कटघोरा मार्ग पर पाली शहर में ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत और उन्नयन पर 8 करोड़ 60 लाख रुपए के कार्य प्रस्तावित
- पतरापाली-कटघोरा मार्ग पर लगभग साढे 9 किलोमीटर मरम्मत एवं उन्नयन के लिए 16 करोड़ 97 लाख रुपए के होंगे कार्य
- चांपा-कोरबा मुख्य मार्ग पर उच्चभट्टी से उरगा तक 24 किलोमीटर सड़क मरम्मत औ उन्नयन के लिए 14 करोड़ 69 लाख रुपये प्रस्तावित
सड़कों की होगी मरम्मत
PWD के EE एके वर्मा ने बताया कि पाली से कटघोरा कोरबा होते हुए चांपा मार्ग के मरम्मत के लिए टेंडर जारी होने के बाद पाली में सड़क की मरम्मत भी की जाएगी. इसके बाद सड़कों की मरम्मत के लिए कार्य शुरू किए जाएंगे.महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि, सीतामणी से लेकर चांपा जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब है. लगातार शिकायतें मिल रही थी. अफसरों के साथ मौके का मुआयना भी किया गया है. लॉकडाउन में कुछ छूट मिली है. मापदंडों का पालन करते हुए कार्य कराए जाएंगे. महापौर ने उम्मीद जताई है कि बरसात के पहले काम पूरा कर लिया जाएगा.