छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल - कोरबा न्यूज

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर आज एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

road accident
road accident

By

Published : Aug 8, 2020, 9:39 PM IST

कोरबा:कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाई-वे 130 पर सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार एक बार फिर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

हादसा शनिवार दोपहर को कटघोरा से 5 किलोमीटर दूर तानाखार बाजार के पास हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया है. जिसे एंबुलेंस के माध्यम से कटघोरा अस्पताल लाया गया है, जहां घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद कटघोरा थाने में पदस्थ एएसआई खांडेकर मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा था. हादसे में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ें:- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के बेटे की सड़क हादसे में मौत

लगातार हो रहे हैं हादसे
कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर नियमित अंतराल पर सड़क हादसे हो रहे हैं. 3 दिन पहले ही यहां एक चार पहिया वाहन ट्रेलर में जा घुसी थी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं इन हादसों में लगातार लोग काल के गाल में समा रहे हैं. बता दें राजनांदगांव में आज सुबह एक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज के बेटे की भी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details