कोरबा : road accident in korba बिलासपुर मार्ग में ग्राम कसनिया के पास कांटाघर के सामने गुरुवार की मध्य रात लगभग 2:00 बजे के आसपास कोयला और धान परिवहन में लगे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. गंभीर चोट लगने के कारण धान परिवहन में लगे शिव गुरु ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक चालक की मौत हो गई. चालक घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन में ही फंसकर जीवन के लिए संघर्ष करता रहा. सूचना के बाद कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत करके ड्राइवर को सुबह 5 बजे निकाला. तब तक उसकी सांसें चल रही थीं. उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.Trucks collided in Katghora
दूसरे ट्रक का ड्राइवर फरार :इस हादसे के बाद कोयला ट्रक का चालक भाग निकला. घटना का कारण सड़क किनारे बने धरम कांटा को भी बताया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि धान लदा ट्रक बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रहा था. वहीं कोरबा से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर दूसरा ट्रक आ रहा था. धान लदा ट्रक वजन कराने के लिए कांटा घर की ओर जा रहा था कि कोयला लदा ट्रक भी उसी समय रास्ते से गुजरा और जब ड्राइवर समझ पाते, हादसा हो गया.driver got trapped and died in Katghora