ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा में ट्रकों की आपस में भिड़ंत, ड्राइवर की फंसकर मौत - korba latest news

road accident in korba कटघोरा के कसनिया के पास रात लगभग 2 बजे दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रकों के सामने के हिस्से बिखर गए.एक ट्रक में कोयला तो दूसरे में धान लोड था.इस एक्सीडेंट में एक ड्राइवर बुरी तरह से ट्रक के अंदर फंस गया था.जिसका रेस्क्यू करने के लिए पुलिस ने काफी मेहनत की.लेकिन आखिरकार उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.Trucks collided in Katghora

Etv Bharatकटघोरा में ट्रकों की आपस में भिड़ंत, ड्राइवर की फंसकर मौत
कटघोरा में ट्रकों की आपस में भिड़ंत, ड्राइवर की फंसकर मौत
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 5:56 PM IST

कोरबा : road accident in korba बिलासपुर मार्ग में ग्राम कसनिया के पास कांटाघर के सामने गुरुवार की मध्य रात लगभग 2:00 बजे के आसपास कोयला और धान परिवहन में लगे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. गंभीर चोट लगने के कारण धान परिवहन में लगे शिव गुरु ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक चालक की मौत हो गई. चालक घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन में ही फंसकर जीवन के लिए संघर्ष करता रहा. सूचना के बाद कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत करके ड्राइवर को सुबह 5 बजे निकाला. तब तक उसकी सांसें चल रही थीं. उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.Trucks collided in Katghora



दूसरे ट्रक का ड्राइवर फरार :इस हादसे के बाद कोयला ट्रक का चालक भाग निकला. घटना का कारण सड़क किनारे बने धरम कांटा को भी बताया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि धान लदा ट्रक बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रहा था. वहीं कोरबा से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर दूसरा ट्रक आ रहा था. धान लदा ट्रक वजन कराने के लिए कांटा घर की ओर जा रहा था कि कोयला लदा ट्रक भी उसी समय रास्ते से गुजरा और जब ड्राइवर समझ पाते, हादसा हो गया.driver got trapped and died in Katghora

मृतक की जानकारी जुटा रही पुलिस :थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके. हादसे में चालक की मौत हुई है जबकि दूसरा फरार है.

ये भी पढ़ें-कटघोरा में मितानिनों ने निकाली रैली

क्यों हुआ हादसा :कसनिया के पास जिस जगह पर यह सड़क हादसा हुआ, वहीं सड़क किनारे पर अम्बे धरम कांटा बना हुआ है. ट्रक अपना वजन कराने इस धरम कांटा का उपयोग करते हैं. लेकिन वजन कराने के दौरान ट्रकों की लाइन लग जाती है. जिसकी वजह से सड़क के आगे मोड़ होने की वजह से दूसरे ओर से आ रहे वाहन का दिखना दुर्घटना को आमंत्रित करता है. यह धरम कांटा कटघोरा के दीपक अग्रवाल का बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जबसे यह धरम कांटा बना है इस मार्ग पर दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया है. (Ambe Dharam Kanta)

Last Updated : Dec 16, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details