छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road accident in korba: बेटे के बर्थडे पर केक लेने जा रहे थे पिता और पुत्र, सड़क हादसे में दोनों की मौत - कटघोरा SDM मौके पर पहुंचे

कटघोरा नगर में सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बाइक और स्कूटी में जबरजस्त भिड़ंत होने से हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई और दूसरा स्कूटी सवार घायल हो गया. जिसके बाद घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर कटघोरा SDM मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया.

Road accident in korba
सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत

By

Published : Jan 16, 2023, 10:14 PM IST

सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत

कोरबा:सोमवार दोपहर कटघोरा से बिलासपुर मार्ग पर कारखाना के समीप एक बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को पास के प्राइवेट एन जे हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल द्वारा घायल को कटघोरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. साथ ही डॉक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया है.

जन्मदिन पर केक लेने निकले थे पिता पुत्र: ग्राम कुगदा निवासी अजय पटेल कसनिया में बार महोत्सव में शामिल होने आया था. सोमवार को अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ जन्मदिन का केक लेने कटघोरा जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद नाराज लोगों ने रास्ते में चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कटघोरा SDM मौके पर पहुंचे और समझाइस देने के बाद चक्काजाम को समाप्त कराया.

पिछसे साल भयानक हादसे में गई थी 6 लोगों की जान: बीते वर्ष का सितंबर महीनs में जिले के पोंडी उपरोड़ा नेशनल हाईवे 130 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा तड़के सुबह 4 बजे हुआ था. रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी. जिसमें एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिला और एक बच्चा शामिल था. हादसे में 12 यात्री घायल भी हो गए थे.

यह भी पढ़ें:Korba PM Awas Yojana 2 साल बाद मिले पीएम आवास के पैसे, अब पूरा होगा अपने घर का सपना

2022 में कुल 250 लोगों ने गंवाई हादसों में जान:बीते वर्ष 2022 के जनवरी माह से लेकर दिसंबर तक की स्थिति में कोरबा में कई हादसे हुए. कोरबा में इन सड़क हादसों में 250 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. जिले में कुल 450 सड़क हादसे हुए. जिसमें 400 से ज्यादा लोग घायल हुए, जबकि 250 लोगों की मौत हो गई. सर्वाधिक मौत कटघोरा मोरगा नेशनल हाईवे 130 पर हुआ. जो सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से जिले का सबसे संवेदनशील हिस्सा है.

सड़क हादसे को लेकर हो चुकी है बड़ी बैठक :सड़क का सफर सुगम बनाने और दुर्घटनाओं को कम करने 25 जुलाई 2022 को बड़ी बैठक हुई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर संजीव झा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति का बैठक की गई थी. बैठक में 27 बिंदुओं पर निर्देश दिए गए थे. खासतौर पर नेशनल हाईवे 130 पर चर्चा की गई थी. यहां हाईवे पेट्रोलिंग की रिस्पॉन्स टाइम को कम करने और कई तरह के अनुशंसा की गई थी. अब तक सड़क सुरक्षा समिति की अनुशंसा को भी ठीक तरह से लागू नहीं किया गया है. लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details