छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : जंगल में भालू से दंगल, ग्रामीण ने ऐसे बचाई अपनी जान - भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया

मवेशी को ढूंढने जंगल गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया, लेकिन बुजुर्ग ग्रामीणम ने हार नहीं मानी और हाथ से हमला कर भालू को भागने पर मजबूर कर दिया.

riot-by-a-bear-in-the-forest
भालू ने हमला से बुजुर्ग ने बचाई अपनी जान

By

Published : Jan 17, 2020, 10:03 PM IST

कोरबा : हाथियों के साथ ही भालू भी कोरबा में ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बने हुए हैं. शुक्रवार को कोरकोमा के जंगल में ग्रामीण सनिक राम पर भालू ने हमला कर दिया.

भालू ने हमला से बुजुर्ग ने बचाई अपनी जान

भालू के हमले में घायल होने के बाद भी सनिकराम घबराया नहीं और सूझबूझ से काम लेते हुए उसने भालू पर हाथ से वार करना जारी रखा, जिसके बाद भालू उसे छोड़कर जंगल में भाग गया.

बता दें, सनिक राम मवेशी ढूंढने के लिए जंगल गया था इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया, फिलहाल घायल ग्रामीण सनिकराम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details