छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्योत्सना महंत की दो टूक - योजनाओं का मिले लाभ, वरना पीएम मोदी से करूंगी बात - jaisingh agrawal

ज्योत्सना महंत ने विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सभी अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शासकीय सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

सांसद ज्योत्सना महंत

By

Published : Jul 22, 2019, 10:36 PM IST

कोरबा : सांसद ज्योत्सना महंत ने जिला पंचायत के सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली शासकीय सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया. साथ ही ऐसा न होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री से बात कर समस्याओं का निराकरण करने की भी बात कही.

ज्योत्सना महंत ने विभागों की समीक्षा बैठक ली

दरअसल, सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की. इसके बाद जिला पंचायत के सभी विभागों को आदेश देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान सहित किसानों को खेती के लिए जरूरी सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराने की प्राथमिकता दी जाए. वहीं इस दिशा में तेजी से काम किया जाए.

महंत ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया और इसमें अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details