छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से भेदभाव कर रहा केन्द्रः राजस्व मंत्री

कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

Accused of discriminating against Chhattisgarh over Corona
कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से भेदभाव करने का आरोप

By

Published : Apr 5, 2021, 7:39 AM IST

कोरबाःप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा.

कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से भेदभाव करने का आरोप

राजस्व मंत्री ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना रिकाॅर्ड मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कोरोना से स्थिति गंभीर बनी हुई है. राजस्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है. लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा संक्रमण

बेकाबू हो रहा है कोरोना : जयसिंह

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे अन्य राज्यों में भी कोरोना ने कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ नहीं किया, ऐसा कहना गलत होगा. एक-दूसरे से सामंजस्य बनाकर कोरोना को हराने का प्रयास जारी है. जिसमें जल्द सफलता भी मिलने की उम्मीद है. कोरोना की वापसी से केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की भी परेशानियां बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद भी संक्रमण को रोकने में सरकार सफल नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि प्रदेश के तीन जिलों में तालाबंदी की गई है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार अगर इसी तरह रही, तो प्रदेश में फिर से टोटल लाॅकडाउन लगाने जैसी स्थिति बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details