कोरबा: जिले के रिहायशी इलाको में लगातार जहरीले सांपों का मिलना बदस्तूर जारी है. ताजा मामला राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के D/1 बंगले का है. जहां सोमवार की दोपहर 2 फीट लंबे जहरीला कोबरा को देखा गया. समय रहते स्नेक रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
राजस्व मंत्री के बंगले में निकला कोबरा
शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से सांपों को रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रेस्क्यू करने के लिए सूचनाएं मिल रही हैं.जिले में शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र बचा हो जहां से जहरीले सांप ना निकले हों. सोमवार की दोपहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था वाले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सीएसईबी स्थित D/1 बंगले में उस समय अफरा तफरी मच गई.