छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया विधायक की पत्नी को क्यों दिया गया टिकट - नगरीय निकाय चुनाव

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अब राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रत्याशियों के प्रचार के लिये चिरमिरी पहुंचे.

Revenue Minister Jaisingh Agrawal statement on giving ticket to MLA wife
मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Dec 16, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 10:02 AM IST

कोरबा:प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए चिरमिरी पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक की पत्नी को टिकट देने पर कहा कि विधायक की पत्नी को मेयर बनाने के लिए नहीं खड़ा किया गया है. क्षेत्र का विकास ज्यादा हो सके इसलिए उन्हें टिकट दिया गया है.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बयान

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक की पत्नी को मेयर बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि हम मेयर बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़वा रहे हैं. विधायक चाहते है कि चिरिमिरी क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास कर सकूं इसलिए उनकी पत्नी को पार्षद का टिकट चिरिमिरी के पूरे जनप्रतिनिधियों से पूछ कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्री जयसिंह ने कहा कि अभी मेयर और अध्यक्ष के लिए किसी भी निकाय में प्रत्याशी तय नहीं हैं.

प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील
जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें पास आती जा रही है, वैसे-वैसे पार्टी के बड़े नेता चुनावी प्रचार में शामिल होकर अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने चिरमिरी में नुक्क्ड़ सभा का आयोजन कर चिरमिरी की जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. मंत्री ने प्रचार के दौरान कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. यहां सांसद और तीनों विधायक कांग्रेस के हैं, इसलिए यहां अध्यक्ष और पार्षद भी कांग्रेस का बनाइए, फिर देखिए विकास कैसे नहीं होता है.

मंत्री ने किया जीत का दावा
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के जीतने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि कोरबा नगर निगम और चिरमिरी नगर निगम सहित हर नगरीय निकाय में कांग्रेस जीतने वाली है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details