कोरबा:जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. सोमवार शाम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक और महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए सार्वजनिक उपक्रम के उच्चाधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि वह सड़क निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करें और आगे आए. शासन-प्रशासन से उन्हें हर संभव सहयोग मिलेगा.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने SECL, बालको, NTPC, IOCL और अन्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों से एक बार फिर जिले की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों को तत्परता से पूरा करने को कहा है. अग्रवाल ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में बैठक लेते हुए सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों को कहा कि जिले की जर्जर सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों को बनाने के कामों को प्राथमिकता से पूरा कराना है.इसके लिए शासन-प्रशासन से सहयोग लेने को भी कहा.
'सड़कों को विकास कार्यों में दें प्राथमिकता'
मंत्री ने बैठक में कहा कि सड़कें इस जिले की जरूरत हैं, राज्य सरकार के लिये भी सड़कें विकास कार्यों में प्राथमिकता पर हैं. सड़क बनाने के सभी कामों में तेजी से स्वीकृति देने और राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये. उन्होंने हर एक सड़क के लिये समयबद्ध कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया और निर्धारित की गई समयावधि में ही काम पूरा करने के निर्देश दिये. बैठक में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर किरण कौशल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, नगर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा सहित SECL, बालको, NTPC, IOCL, सीएसईबी और अन्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी और प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.