छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा जिला अस्पताल का राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया निरीक्षण - कोरोना

बढ़ते कोरोना केसों के बीच अस्पतालों में व्यवस्था कैसी है. इसकी बागडोर खुद राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने संभाली. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन का भी जायजा लिया.

Revenue minister inspected district hospital in Korba
जिला अस्पताल का राजस्व मंत्री ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 9, 2021, 9:56 PM IST

कोरबाः प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा शासन स्तर पर लिया जा रहा है. इस क्रम में कोरबा के अस्पतालों का कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के टीकाकरण की समीक्षा की. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. राजस्व मंत्री ने वैक्सीनेशन के अलावा अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी लिया. इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने वाले लोगों से भी बातचीत की.

जिला अस्पताल का राजस्व मंत्री ने किया निरीक्षण

जिले में 59 केन्द्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन
जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए कुल 59 सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर लोगों को कोरोना का टीका लगाने का काम किया जा रहा है. वैश्विक महामारी से बचाने के लिए जो दिशा-निर्देश जारी की गई है, उसे पालन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा में डटे हुए हैं.

संक्रमण से जूझ रहा राजनांदगांव जिला, लॉकडाउन से पहले क्या है हाल ?

राजस्व मंत्री ने वैक्सीनेशन कराने की अपील की

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शासकीय जिला अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना. मंत्री ने टीकाकरण केंद्र के साथ-साथ अस्पताल परिसर का भी जायजा लिया. मौके पर राजस्व मंत्री के साथ-साथ सीएमएचओ डॉ. भारत भूषण बोर्डे सहित कई अधाकारी मौजूद रहे. इस दौरान राजस्व मंत्री सभी पात्र लोगों को टीका लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं, अपने साथ दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details