कोरबा: कटघोरा नगर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए सोमवार को तहसीलदार और नगर पालिका परिषद के सीएमओ ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. तहसीलदार और अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश दी और अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
कटघोरा में नगर पालिका का 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' - अतिक्रमण हटाओ अभियान
कटघोरा में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. तहसीलदार और सीएमओ ने दुकानदारों को समझाइश दी और अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की बात कही है.
बता दें, नगर में सड़कों की हालत वैसे ही खराब है. इसके आलावा यहां के व्यवसाई अपनी दुकान से 10 से 12 फीट तक सामानों को फैला कर रखे रहते हैं. कटघोरा बस स्टैंड के चारो तरफ, अंबिकापुर रोड और बिलासपुर रोड पर व्यापारी अपने दुकानों का सामान बाहर निकाल कर रखे रहते हैं, जिससे सड़क और भी संकरी हो गई है.
सड़क की समस्या को देखते हुए सोमवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सीएमओ जेबी सिंह और नायब तहसीलदार रवि शंकर राठौर की ओर से दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वे अपने सामान दुकान तक ही रखें. दुकान से अगर सामान बाहर निकाला जाता है तो सामानों की जब्ती की जाएगी.