छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: तेज हवाओं के साथ बरसे बादल, गर्मी से मिली थोड़ी राहत

रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. कोरबा में भी शहर के साथ-साथ आस-पास के कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Rain in korba
कोरबा में बारिश

By

Published : May 31, 2020, 10:35 PM IST

कोरबा:देश में दो दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल तट पर मानसून टकरा गया है. जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. कोरबा में भी रविवार को तेज बारिश हुई. कोरबा शहर के अलावा आस-पास के कई गांवों में बारिश हुई. साथ ही तेज हवा के साथ गर्जन भी हुआ.

अभी भी कोरबा के कई क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी, लेकिन रविवार को बारिश होने के बाद उन्हें राहत मिली है. बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश

कोरबा जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई. रायपुर जिले के कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

बारिश होने की अभी भी संभावना

केरल में मानसून के दस्तक देते ही छत्तीसगढ़ के प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है. माना जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में रविवार की तरह सोमवार और मंगलवार को भी बारिश हो सकती है.

पिछले साल 8 दिन देरी से पहुंचा था मानसून

शनिवार को केरल तट से मॉनसून टकराया है. आईएमडी ने 1 जून को मानसून के पहुंचने की बात कही थी. मौसम विभाग ने अप्रैल में कहा था कि इस बार मानसून औसत ही रहने वाला है. विभाग के मुताबिक 96 से 100 प्रतिशत बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है. पिछले साल आठ दिन की देरी से यानी कि 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था. भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से बारिश होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details