कोरबा:देश में दो दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल तट पर मानसून टकरा गया है. जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. कोरबा में भी रविवार को तेज बारिश हुई. कोरबा शहर के अलावा आस-पास के कई गांवों में बारिश हुई. साथ ही तेज हवा के साथ गर्जन भी हुआ.
अभी भी कोरबा के कई क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी, लेकिन रविवार को बारिश होने के बाद उन्हें राहत मिली है. बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश
कोरबा जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई. रायपुर जिले के कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई.