कोरबाः जिले में तीन स्थानों पर 8 जनवरी को ड्राई रन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले ड्राई रन एक तरह का रिहर्सल है. जिसमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को किस तरह से पूरा किया जाना है, इस संबंध में हर पहलू पर तैयारियों को परखा जायेगा. पहले चरण में जिले के लगभग 10 हजार 500 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
तीन स्थानों पर होगा ड्राई रन
ड्राई रन के प्रक्रिया के लिए शहर के साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छुरी में एकलव्य विद्यालय और ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरकोमा में ड्राई रन को पूरा किया जाएगा. प्रत्येक टीम में कम से कम पांच सदस्य मौजूद होंगे. ड्राई रन के लिए तीन लेयर में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. पहले लेयर में जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना है. उनके दस्तावेज परीक्षण का काम पूरा किया जाएगा. दूसरे चरण में की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी. तीसरे चरण में टीका लगाने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.ड्राई रन के दौरान किसी भी व्यक्ति को टीका लगाया नहीं जाएग. यह केवल एक रिहर्सल होगी.