छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय दल और तीसरे मोर्चे को जनता ने नकारा, सिर्फ एक सीट पर गोंगपा की जीत - गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव 2023 में तीसरे मोर्चे को पूरी तरह से नकार दिया है. भाजपा और कांग्रेस के समक्ष क्षेत्रीय दलों की दाल नहीं गली.

Regional parties fail in Chhattisgarh elections
छत्तीसगढ़ चुनाव में क्षेत्रीय दल फेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 8:21 PM IST

छत्तीसगढ़ चुनाव में क्षेत्रीय दल फेल

कोरबा:छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कोरबा जिले के पाली तानाखार इकलौती ऐसी सीट रही, जहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम ने जीत हासिल की. बाकी 89 सीटों पर या तो भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए या कांग्रेस के प्रत्याशी जीते. 2018 के चुनाव में बसपा और जनता कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस चुनाव में क्षेत्रीयता के आधार पर बनी पार्टियों को कोई सीट नहीं मिली है. आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जैसे दलों को भी जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है.

वोट की कीमत जनता जानती है: क्षेत्रीय दलों के हाशिये पर जाने के सवाल पर हर किसी की अपनी राय है.

"छत्तीसगढ़ में शुरू से ही दो दलीय व्यवस्था ही रही है. लोग भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को ही अपने प्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहते हैं. जाति समीकरणों के कारण जांजगीर वाले बेल्ट में बहुजन समाजवादी पार्टी का कुछ जनाधार जरूर रहा है. लेकिन इस चुनाव में भी उनके विधायकों की संख्या शून्य हो गई." मनोज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

जब विद्याचरण शुक्ल चुनाव लड़े थे, तब एक दौर एनसीपी का भी आया. लेकिन उनकी स्वीकार्यता भी नहीं रही. जनता के मन में यह बात भी रहती है कि हम जिसे भी वोट दें, वह सत्ता में जाए. लोग जिसे वोट देते हैं. उसे जीतते हुए देखना चाहते हैं. इसलिए लोग अपना वोट जाया नहीं करना चाहते. यही कारण है कि क्षेत्रीय दलों को कामयाबी नहीं मिल पाती. इस चुनाव में यह और भी स्पष्ट हो गया कि छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे के लिए फिलहाल कोई स्थान नहीं है. आम आदमी पार्टी के बड़ी चर्चा थी. उनके कैंडिडेट की चर्चा हुई, लेकिन अभी आम आदमी पार्टी को भी छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ सालों के लिए इंतजार करना होगा. उनके लिए कोई जगह यहां नहीं है.


अखंड मध्यप्रदेश के समय की परंपरा: तीसरे मोर्चे की की जब बात आती तो तो राजनीति के जानकार कहते हैं कि, अखंड मध्यप्रदेश से ही यहां पर तीसरे मोर्चे का कोई जनाधार नहीं रहा.

"छत्तीसगढ़ जब टूटकर अलग हुआ तो अजीत जोगी प्रथम मुख्यमंत्री बने. पिछले चुनाव में स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी और बसपा ने गठबंधन किया था. जोगी की पार्टी के पांच और बसपा को 2 सीट मिल गई. काशीराम की सक्रियता के कारण सीमित क्षेत्र में कुछ जनाधार बसपा का भी रहा. इसके अलावा और कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि तीसरे मोर्चे को कोई सीट मिली हो. अजीत जोगी का अपना आभामंडल था. इसलिए पिछली बार कुछ सीट मिली थी. लेकिन इस चुनाव में इन पार्टियों को भी कोई सीट नहीं मिली." कमलेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार

गोंगपा को जो एक सीट मिली, वह उनकी एकजुटता की वजह से मिली है. गोंगपा सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम का पाली तानाखार क्षेत्र से ही आते हैं. उनके निधन के बाद तुलेश्वर यहां से जीते जरूर हैं. लेकिन क्षेत्रीय दल के तौर पर इसे मान्यता अब भी नहीं मिल पाई है. इस एक सीट को छोड़ दिया जाए तो छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में पार्टी का कोई खास जनाधार नहीं है.

विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा और कांग्रेस को छोड़ दें तो अन्य पार्टियों का वोट शेयर भी काफी कम है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जरूर है. लेकिन यहां अभी इंतजार करना होगा. छत्तीसगढ़ियाबाद की बुनियाद पर जोहार छत्तीसगढ़ में भी इस बार चुनाव लड़ा. लेकिन वह भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाए. लोक जनशक्ति पार्टी हो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी या फिर अन्य दल. किसी भी अन्य दल के प्रत्याशी को जनता ने वोट नहीं दिया.

Train Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए Shocking News, साल के आखिर में घूमने का प्लान हो सकता है चौपट !
who become cm of chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में कौन सा फेस आगे, एक क्लिक में जानिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार और मंत्री पद के चेहरों के नाम
CM Face in Chhattisgarh क्या छत्तीसगढ़ की पहली महिला सीएम बनेंगी रेणुका सिंह, टीम मोदी का हैं धाकड़ चेहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details