छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुसीबत बनी कटघोरा की जर्जर सड़क, जाम में घंटों परेशान रहे लोग - नाराजगी जाहिर की

कटघोरा से कोरबा मुख्यमार्ग खराब होने से छुरी के पास 2 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया, जिससे स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर जमकर नाराजगी जाहिर की.

मुसीबत बनीं कटघोरा की जर्जर सड़क

By

Published : Sep 27, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:29 PM IST

कोरबा: जिले के कटघोरा-कोरबा मुख्यमार्ग स्थित छुरी की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. गड्ढों में वाहनों के फंसने से सड़क में जाम लग जाता है. गुरुवार को सुबह 4 बजे दो ट्रक गड्ढों में फंस गए. इससे 2 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया.

मुसीबत बनीं कटघोरा की जर्जर सड़क

पढ़ें: नगर सरकार: दावेदारों ने शुरू की लॉबिंग, पार्टियों के फैसले का इंतजार

इससे स्कूल जाने वाले बच्चों और छोटे वाहनों के आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बुरी तरह से परेशान हुए.

स्थानीय लोगों में दिखी नाराजगी
मामले की खबर लगते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सुधारने का प्रयास किया. इस दौरान सड़क की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जनप्रतिनिधि पूरी तरह से निष्क्रिय हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details