छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में पहले टीका फिर राशन का कोई आधिकारिक आदेश नहीं, कुछ संचालक कर रहे मनमानी - खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी

कोरबा में अंत्योदय परिवारों के 18 साल से अधिक उम्र के सदस्यों को कोरोना वेक्सीन लगाने का काम जारी है. जिले में 53 हजार से अधिक अंत्योदय परिवार की संख्या है. वहीं कुछ राशन दुकान संचालक पहले टीका लगाने के बाद ही राशन देने की बात कह रहे हैं. हालांकि ऐसा कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. इसके बावजूद कुछ दुकान संचालक मनमानी कर रहे हैं.

Ration shop operators are arbitrary in Korba
कोरबा में राशन दुकान संचालक कर रहे मनमानी

By

Published : May 5, 2021, 8:24 PM IST

कोरबा:जिले में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण जारी है. अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारक परिवारों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इस बीच कुछ स्थानों से ऐसी जानकारी आई है कि जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पहले टीका लगाने के बाद ही राशन देंगे. हालांकि ऐसा कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है. फिर भी कुछ स्थानों पर ऐसी भ्रांति फैली हुई है. बात जब खाद्य विभाग तक पहुंची तब अफसर ने कहा कि इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है. उचित मूल्य दुकान संचालकों को अंत्योदय परिवार से आने वाले लोगों को कोरोना टीके के लिए जागरूक करने को जरूर कहा गया था. कुछ दुकान संचालक मनमानी कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य विभाग ने कहा ऐसा कोई आदेश नहीं हुआ जारी
वर्तमान में जिले के खाद्य अधिकारी प्रभारी आशीष चतुर्वेदी ने कहा है कि टीकाकरण करवाने के बाद राशन देने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है. उचित मूल्य दुकान के संचालकों को कुछ गलतफहमी हुई होगी. जागरूक करने को कहा गया था. राशन से किसी को भी वंचित नहीं किया जाएगा.

कोरबा में 53 हजार अंत्योदय परिवार
जिले में 53 हजार 391 अंत्योदय श्रेणी के परिवार हैं. इनके लिए सभी ब्लॉक मुख्यालयों में अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिले के पांचों ब्लॉकों के 42 हजार 577 और नगर निगम कोरबा क्षेत्र के 10 हजार 814 अंत्योदय कार्डधारक परिवार मौजूद हैं. करतला ब्लॉक में 9 हजार 977, कटघोरा ब्लॉक में 4 हजार 811, कोरबा ब्लॉक में 8 हजार 296 अंत्योदय श्रेणी के परिवार हैं. वहीं पाली ब्लॉक में 8 हजार 726, पोंड़ीउपरोड़ा ब्लॉक में 9 हजार 537, पाली नगर पंचायत में 204, कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में 524, छुरीकला नगर पंचायत में 266 और दीपका नगर पालिका क्षेत्र में 236 अंत्योदय कार्ड धारी परिवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details