कोरबा:शनिवार चार फरवरी की दोपहर हरदीबाजार पुलिस को दुष्कर्म की शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 18 जुलाई 2022 को दोपहर के समय कॉलेज से अपने घर जा रही थी. तब आरोपी ने घर ले जाने के बहाने लिफ्ट देकर नेवसा के जंगल में पहली बार दुष्कर्म किया. इसी दौरान पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया और लगातार फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता लगातार मानसिक यातना झेल रही थी. शनिवार को उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की. इसका नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने लगातार की ज्यादती:पहली बार दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने पीड़िता का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया था. जिसे वायरल कर देने की धमकी देकर उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर शनिवार को ही थाना हरदीबाजार में आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया. उच्च अधिकारियों ने भी आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए. हरदीबाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी की. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ग्राम मुड़ापार में उपस्थित है. सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर घेराबंदी कर दबिश दिया गया. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.