कोरबा:उरगा थाना केकतरीमाल गांव में शादी से इंकार करने पर पीड़िता अपने प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई है. जिसके बाद प्रेमी और उसका पूरा परिवार सदमे में आ गया है. पीड़िता की मांग है कि उसे पत्नी का दर्जा देकर पूरे नियम से विवाह करें.
28 साल की पीड़िता ने बताया कि 5 साल पहले कतरीमाल के रहने वाले टकेश्वर रजवाड़े से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जान पहचान हुई. उसके बाद प्रेमी-प्रेमिका एक साथ घूमना शुरू कर दिए. इसके बाद युवक ने अपने प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार किया और शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया. जिसके बाद शातिर युवक शादी का झांसा देकर 5 साल से दैहिक शोषण करता रहा.
पढ़ें- IPL मैचों में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, सरगना फरार
युवक ने शादी से किया इंकार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी मेडिकल कॉलेज के क्लास रूम में शारीरिक संबंध बनाता रहा. मेडिकल कॉलेज छोड़ने के बाद पीड़िता दूसरे हॉस्पिटल में कार्य करने चली गई, तो उसके पीछे-पीछे युवक भी उसी हॉस्पिटल में काम करने लगा. जब पीड़िता ने युवक ने शादी की बात की, तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता युवक के घर पहुंच गई और बाहर बैठक की गई.
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
युवक के घर वाले पीड़िता को घर के सामने बैठा देखकर मारपीट करने लगे. इसके बाद पीड़िता ने 112 पुलिस को मोबाइल के जरिए से सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की. पुलिस जब आरोपी युवक के परिवार वालों से पूछताछ कर रहे थे, तभी युवक घर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को समझाया, जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ घर चले गई. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.