कोरबा: आईएएस रानू साहू जिले की 14वीं और लगातार दूसरी महिला कलेक्टर होंगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को 29 आईएएस का तबादला आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत कोरबा कलेक्टर किरण कौशल को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है. आयुक्त वाणिज्यिक कर के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच की रानू साहू को कोरबा कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है.
कौन हैं रानू साहू ?
गरियाबंद जिले के एक छोटे से गांव पांडुका में जन्मी प्रतिभाशाली आईएएस रानू साहू दूसरी बार कोरबा में अधिकारी बनकर आ रही हैं. तेज तर्रार छवि के लिए पहचानी जाने वाली आईएएस रानू साहू 2005 में आईपीएस बनने के बाद कोरबा डीएसपी के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं.
कलेक्टर ने महासमुंद जेल प्रशासन को लिखा पत्र, कहा जेलर दंडाधिकारी जांच को कर सकता है प्रभावित
बतौर आईएएस उनकी कोराब में पहली पदस्थापना है. अब वह कोरबा की नई कलेक्टर होंगी. रानू साहू एक बड़े औद्योगिक जिले की कमान संभालेंगी. इसके पूर्व वह डायरेक्टर हेल्थ, बालोद कलेक्टर, कांकेर कलेक्टर, एसडीएम सारंगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं.
लगातार दूसरी बार महिला कलेक्टर की पदस्थापना
लगातार दूसरी बार राज्य शासन ने कोरबा की कमान एक महिला आईएएस को सौंपी है. आईएएस किरण कौशल 7 फरवरी 2019 को कोरबा में पदस्थापना से लेकर सवा 2 साल के लंबे कार्यकाल में कोरोना की महामारी अपनी जिम्मेदारी निभाई. कोरोना से लड़ाई के साथ ही जिले के भारी-भरकम डीएमएफ फंड को लेकर किरण कौशल लगातार चर्चा में बनी रहीं.
इनका भी तबादला
जिले में एडीएम के पद पर पदस्थ 2016 बैच की प्रमोटी आईएएस प्रियंका ऋषि महोबिया सीईओ जिला पंचायत धमतरी के पद पर पदस्थ की गई हैं. 2014 बैच के आईएएस निगम आयुक्त कोरबा एस जयवर्धन रायगढ़ निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ किए गए हैं. 2014 बैच के आईएएस कुलदीप शर्मा जिले के नए निगम आयुक्त होंगे.