छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba latest news: भेंट मुलाकात में सीएम का कड़ा एक्शन, आम जन की शिकायत पर पंचायत सचिव निलंबित - Rajiv Gandhi in korba

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को कोरबा के कटघोरा विधानसभा के नोनबिर्रा और रंजना गांव पहुंचे. जहां उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया. रंजना वही गांव है. जहां 1985 में राजीव गांधी आए थे. इस गांव का नाम राजीव ग्राम रंजना करने की बात कही. इसके साथ ही सीएम ने क्षेत्रवासियों को कई सौगातें भी दी.

Korba Ranjana village named after Rajiv Gandhi
कोरबा के रंजना गांव का नाम राजीव गांधी के नाम पर

By

Published : Jan 17, 2023, 11:08 PM IST

सीएम भूपेश बघेल का कोरबा दौरा

कोरबा:इस दौरान अधिकारियों से सीएम ने कहा कि "ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित होने के बाद ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार पट्टे के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए. इस मामले में शिकायत मिलने पर सीएम ने पंचायत के सचिव अनिल कुमार केंवट को निलंबित करने के निर्देश भी दिए."

सचिव को किया सस्पेंड:भेंट मुलाकात में तिवरता के किसान रमेश कुमार जांगड़े ने वन अधिकार पट्टा अब तक नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि "विशेष ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है. इसके बावजूद भी पट्टा नहीं मिला." उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कल तक उन्हें वन अधिकार पट्टा देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और पंचायत सचिव अनिल कुमार केंवट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए.

राख की समस्या पर बोले विसंगतियां तो हैं:रंजना में भेंट मुलाकात के बाद सीएम ने मीडियाकर्मियों से चर्चा की. इस दौरान कोरबा जिले में राख और इससे फैल रहे प्रदूषण की बात पर उन्होंने कहा कि "राख के निपटान में समस्याएं हैं, कई तरह की विसंगतियां हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "फ्लाई ऐश ब्रिक लगाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें लोन भी दिया जाएगा और लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा."

लोगों को रोका नहीं जा रहा, लेकिन सबसे भी नहीं मिल सकते:लोगों को मंच तक नहीं पहुंचने देने और कुछ लोगों को सीएम से मिलने से रोकने के प्रश्न पर सीएम ने कहा "कि काफी भीड़ आ रही है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हजारों लोग आ रहे हैं. रोका किसी को भी नहीं जा रहा. लेकिन सबसे एक साथ मिलना भी संभव नहीं है. यदि एक महिला ने बात कर ली तो इसका मतलब यह है कि वह महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही है. किसी छात्र ने बात की तो वह छात्रों का प्रतिनिधित्व कर रहा है. इसलिए जितना संभव लोगों से बात कर रहे हैं."

केंद्र सरकार पर किया वार:भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी ले रहे थे. सीएम ने लोगों को बताया कि "चावल, नमक और चना फ्री में देते हैं लेकिन गैस चूल्हा का मामला केंद्र का है.केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है. राज्य सरकार किसान, मजदूर, महिला की आय में वृद्धि करने का कार्य कर रही है. हमारा प्रदेश किसानों का प्रदेश है. आय बढ़ाने के साथ पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य, बिजली पानी सब की व्यवस्था कर रहे हैं."

राजीव गांधी की प्रतिमा का भी किया अनावरण:सीएम भूपेश बघेल ने गांव रंजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर करने के साथ ही इस गांव में राजीव गांधी की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया. सीएम ने कहा कि इस गांव से स्वर्गीय राजीव गांधी जी की यादें जुड़ी हुई है. जिनकी याद में ही हमने एक प्रतिमा का अनावरण भी किया है.

यह भी पढ़ें: Bhupesh baghel targets bjp:स्थानीय बीजेपी नेता कमजोर इसलिए ईडी को भेजकर बनाते हैं दबाव, ED मारपीट भी कर रही: भूपेश बघेल



ये रहीं प्रमुख घोषणाएं: रंजना गांव का नामकरण राजीव ग्राम रंजना के रूप में किया गया, ग्राम रंजना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा प्रारंभ की जायेगी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगर पालिका दीपका एवं बांकीमोंगरा में प्रारंभ की जायेगी, भिलाई बाजार में उप-तहसील प्रारंभ किया जाएगा, शासकीय महाविद्यालय दीपका का नामकरण शहीद मूलचंद कंवर के नाम पर किया जाएगा, ग्राम तिवरता में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापना की घोषणा, कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय की घोषणा, शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा देने की घोषणा भी सीएम ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details