कोरबा: रामपुर विकासखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण न होने की वजह से गंदगी का अंबार लग जाता है. लोगों के घर से निकलने वाला गंदा पानी और गली-गली में लगे एक नल से निकलने वाला पानी बीच रास्ते में बहता है. इससे कीचड़ युक्त रास्तों से निकलने में लोगों को काफी परेशानियां होती है. यह गंदा पानी लोगों में तरह-तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ाता है.
गोपालगंज के रामपुर गांव में लड़कों की नहीं होती जल्दी शादी, जानें क्यों
कोरबा ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव में नाली की समस्या बनी हुई है. इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. सेमीपाली ग्राम पंचायत के गली मोहल्लों में नाली निर्माण नहीं कराया गया है. इसकी वजह से लोगों के घरों का गंदा पानी बीच रास्ते में बहता है. खड़ंजा न होने की वजह से यह पानी बहकर जमा हो जाता है, जिससे वह रास्ता कीचड़ युक्त हो गया है. लोगों को इन रास्तों से निकलने में बड़ी दिक्कतें हो रही है. वहीं मार्ग पर गंदा पानी भरा होने की वजह से संक्रामक बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना है.