कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा(Korba) जिला में कश्मीर (kashmir)के नाम से विख्यात(famous) पाली ब्लॉक (Pali Block)स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ में रैंप (Ramp in Chaiturgarh)में दरार (Crack)पड़ने से रैंप ढ़ह गया. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy rain)के कारण रैंप में दरार पड़ गई, जिसके बाद कई स्थानों पर रैप ढ़ह गया. ऐसे में अब रैंप ढ़हने से दर्शनार्थियों (visitors)और पर्यटकों (tourists)को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा.
इसके साथ ही ये रैंप मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग स्थित था. यहां भारी बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है.बताया जा रहा है कि लगभग एक दशक पहले मंदिर तक पहुंचने वाली सीढ़ियों को तोड़कर यहां रैंप का निर्माण कराया गया था. इस रैंप के जरिए चार पहिया वाहन सीधे मंदिर परिसर तक पहुंच जाता था. वहीं अब रैंप के क्षतिग्रस्त होने से यह मार्ग अब असुरक्षित हो चुका है.
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
ऐतिहासिक स्मारक है चैतुरगढ़
दरअसल, चैतुरगढ़ कोरबा शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. यह पाली से 25 किलोमीटर उत्तर की ओर 3060 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ी के शीर्ष पर स्थापित है. इसका निर्माण राजा पृथ्वीदेव प्रथम द्वारा कराया गया था.पुरातत्वविदों ने इसे मजबूत प्राकृतिक किलो में शामिल भी किया गया है.मंदिर का निर्माण 7वीं तो किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में अलग-अलग राजाओं द्वारा बनाए जाने का भी उल्लेख मिलता है.
मजबूत प्राकृतिक दीवारों से संरक्षित
बताया जा रहा है कि यह चारों ओर से मजबूत प्राकृतिक दीवारों से संरक्षित है. केवल कुछ स्थानों पर उच्च दीवारों का निर्माण किया गया है. किले के तीन मुख्य प्रवेश द्वार हैं. जो मेनका, हुमकारा और सिम्हाद्वार नाम से जाने जाते हैं. इसके अलावा पहाड़ी के शीर्ष पर 5 वर्ग मीटर का एक समतल क्षेत्र है, जहां पांच तालाब है. इनमें से तीन तालाब में पानी भरा है.