छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: रमेश बाबू वी बने NTPC के नए डायरेक्टर, संभाला पदभार - रमेश बाबू वी

NTPC के नए डायरेक्टर रमेश बाबू वी ने 1 मई को एनटीपीसी समूह के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) का पदभार संभाल लिया है.

ramesh-babu-new-operational-director-of-ntpc
रमेश बाबू वी ने संभाला NTPC के नए डायरेक्टर का पदभार

By

Published : May 2, 2020, 8:18 AM IST

कोरबा: रमेश बाबू वी NTPC के नए डायरेक्टर बन गए हैं. छत्तीसगढ़ के कोरबा और सीपत में संचालित NTPC की ईकाइयों के साथ ही उन्होंने एनटीपीसी समूह के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) का पदभार संभाल लिया है.

पढ़ें:दुनिया का सबसे बड़ा और जटिल निकासी अभियान चलाएगा भारत

NTPC के डायरेक्टर पद पर रमेश बाबू की नियुक्ति 1 मई से प्रभावी हो गई है. बाबू ने एनआईटी श्रीनगर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और IIT दिल्ली से थर्मल इंजीनियरिंग में मास्टर्स पूरा किया. रमेश बाबू 1987 में एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु (12वें बैच) के रूप में शामिल हुए. उन्हें संचालन रखरखाव, नवीकरण, आधुनिकीकरण, दक्षता, तापीय संयंत्रों की प्रणालियों में सुधार और बड़े पॉवर स्टेशनों के प्रबंधन में 32 से भी अधिक सालोंं का अनुभव है.

पॉवर स्टेशनों की विश्वसनीयता और दक्षता में सुधार के लिए कई पहल की

एक पेशेवर प्रबंधक और रणनीतिक नियोजक के रूप में बाबू ने पॉवर स्टेशनों की विश्वसनीयता और दक्षता में सुधार के लिए कई पहल की है. बिजली क्षेत्र में उनके अनुभव में NTPC तालचेर कनिहा और NSPCL दुर्गापुर के बिजनेस यूनिट हेड के रूप में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर का दायित्व शामिल है.

सीएमडी के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं

एनटीपीसी के डायरेक्टर (ऑपरेशन्स) के रूप में रमेश बाबू एनटीपीसी के सभी बिजली स्टेशनों के सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल संचालन की योजनाओं के लिए जिम्मेदार होंगे. वे सभी बिजली उत्पादन स्टेशनों की ईंधन सुरक्षा और पर्यावरणीय अनुपालन सुनिश्चित करने का दायित्व भी संभालेंगे. डायरेक्टर (ऑपरेशन्स) के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले वह सीएमडी के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं. इसके साथ ही वह सिस्टम सुधार गतिविधियों और एनटीपीसी बिजली संयंत्रों की परिचालन उत्कृष्टता से संबंधित रणनीतियों पर काम कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details