छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः मां मड़वारानी मंदिर से निकाली गई श्री राम रथ जागरूकता यात्रा - kroba news

कोरबा जिले में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर रथ जागरूकता यात्रा निकाली गई है. रथ यात्रा 16 जनवरी से शुरू की गई है. साथ ही जिले के अलग-अलग जगहों से 7 यात्रा निकाली जानी है. जिसमें राम भक्तों ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील की है.

Shri Ram Awareness Tour
श्री राम रथ जागरूकता यात्रा

By

Published : Jan 18, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:39 PM IST

कोरबाःरामपुर विधानसभा से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम रथ जागरूकता यात्रा निकाली. यात्रा का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से गांव की गलियां भक्तिमय हो गई थी. कोरबा जिले में 7 यात्रा अलग-अलग जगह से निकाली जाएगी.

श्री राम रथ जागरूकता यात्रा

श्री राम मंदिर निर्माण अभियान

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दुनिया भर के लोग चंदा दे रहे हैं. इसी क्रम में राम मंदिर निर्माण के लिए जागरूकता भी दिखाई जा रही है. जिसमें राम भक्त पूरे जोश के साथ मंदिर निर्माण के लिए आगे आ रहे हैं. निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत सोमवार को कार्यकर्ता और भारी संख्या में राम भक्त मां मड़वारानी समिति के निकट एकत्र हुए. गृहमंत्री मंत्री ननकीराम कंवर ने दीप प्रज्जवलित कर जन-जागरण रथ यात्रा का शुभारंभ किया. साथ ही रथ यात्रा को गांव के मोहल्ले से होते हुए पुरेना, बरपाली, सरगबुंदिया, उरगा, भैसमा, करतला, कोथारी, सलीहाभाटा, तिलकेजा आदि सहित गांव के मुख्य मार्गों से होकर दोपहरी पर जाकर समापन किया जाएगा.

पढ़ें-सूरजपुर: राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने निकाली कलश शोभा यात्रा

ग्रामवासियों ने रथ यात्रा का किया स्वागत

गांव के कई स्थानों पर रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा में शामिल राम भक्तों की टोली ने अपना पूरा सहयोग दिया. साथ ही भक्तों की टोली ने सबके घर-घर जाकर धन संग्रह अभियान में सहयोग करने की अपली भी की. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण निधि संपर्क अभियान के अंतर्गत राम रथ यात्रा निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है. साथ ही घर-घर जाकर ग्रामीणों से राम मंदिर के लिए जन सहयोग राशि की मदद मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह राम रथ यात्रा पूरे 122 गांव से होते हुए संपन्न की जाएगी. अभी कोरबा जिले के दो खंडों में राम भक्त अपनी सेवा दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details