छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CAA, NRC और NPR के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब, लहराया 500 मीटर लंबा तिरंगा - भारत रक्षा मंच की CAA समर्थन रैली

CAA, NRC और NPR के समर्थन में रविवार को भारत रक्षा मंच ने समर्थन रैली निकाली. इस दौरान संत बालक दास ने AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों को गलत साबित किया.

Rally and gathering in support of CAA, NRC and NPR in Korba
CAA, NRC और NPR के समर्थन में रैली

By

Published : Feb 23, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 11:12 PM IST

कोरबा:भारत रक्षा मंच ने रविवार को CAA, NRC और NPR के समर्थन में तिरंगा रैली और सभा आयोजित की. इस रैली का आयोजन प्रशासन की अनुमति नहीं देने के बाद भी किया गया.

CAA, NRC और NPR के समर्थन में रैली

CAA, NRC और NPR के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने 500 मीटर लंबा तिरंगा लहराया और शहर में जय श्रीराम और भारत माता की जयकारे लगाए. इस सभा से भी पहले संविधान बचाओ, देश बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति इसके खिलाफ शहर में 3 बार धरना प्रदर्शन कर चुकी है. इस के जवाब में रविवार को भारत रक्षा मंच की विशाल तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर घंटाघर में आम सभा में तब्दील हो गई.

भारत अब टूटेगा नहीं बल्कि जुड़ेगा

प्रमुख वक्ता के रूप में संत बालक दास महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि 'भारत अब टूटेगा नहीं बल्कि जुड़ेगा. अखंड भारत का सपना साकार होगा. हमने कभी भी किसी को अधिकार से वंचित नहीं किया है न ही किसी का अधिकार छीना है. फिर क्यों हमसे अधिकार मांगा जा रहा है. उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता का हवाला देते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी भी नागरिक का अधिकार नहीं छीनता.'

पढ़ें- जांजगीर चांपा: CAA,NRC और NPR के विरोध में निकाली गई रैली

संत बालक दास का ओवैसी पर हमला

संत बालक दास ने AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 'इस देश से किसी को बाहर नहीं किया जा रहा है जो देश के हैं, देश उनके साथ है. बेवजह यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें भारत से बाहर भेजा जा रहा है. क्या ऐसा सोचने वाले लोगों को पहले ही सपना आया है.'

Last Updated : Feb 23, 2020, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details