कोरबा: लॉकडाउन में मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना राज्य में लॉन्च की है. छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए वीडियो काॅनफ्रेंसिंग के जरिए से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली से शामिल हुए.
सांसद सोनिया गांधी के साथ अधिकारी की चर्चा पढ़ें-4 साल में हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: CM बघेल
कोरोना के बीच लॉन्च हुए योजाना
इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से गरीब आदिवासी किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. कोरोना संकट की स्थिति में किसानों को सीधे उनके खाते में राशि देने की शुरूआत की गई है. उन्होंने इस क्रांतिकारी योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के साथ ही प्रदेश के गरीबों, किसानों और मजदूरों को शुभकामनाएं दीं.
सीएम के साथ वीडियो काॅनफ्रेंसिंग पर हुई चर्चा छत्तीसगढ़ बना पहला राज्या
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों को मदद पहुंचाने के लिए उनके खाते में सीधे राशि दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संकट के समय में, लोगों की मदद कैसे की जा सकती है, इसका देश को रास्ता दिखाया है. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जिले के 23 हजार 832 किसानों को 67 करोड़ 62 लाख 79 हजार रूपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना
23 हजार 832 किसानों को मिलेगा लाभ
पहली किश्त के रूप में जिले के 23 हजार 832 किसानों को 17 करोड़ 85 लाख 27 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया है. राज्य शासन ने किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को खरीफ साल 2019 से धान और मक्का लगाने के लिए सहकारी समिति के जरिए से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से अनुपातिक रूप से सहायता राशि दी जा रही है.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू सभी मंत्री, विधायक रहे मौजूद
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में विधायक तानाखार मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा पुरूषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर नगर निगम कोरबा राजकिशोर प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा रतन मित्तल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका संतोषी दीवान, अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी नीलम देवांगन, कलेक्टर किरण कौशल, एडीएम संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत कोरबा एस जयवर्धन, आयुक्त नगर निगम राहूल देव, उप संचालक कृषि एमजी श्यामकुंवर एवं नोडल अधिकारी सहकारिता सुशील जोशी मौजूद रहे.