कोरबा : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'ज्योतिनंद ने साफ कर दिया है कि भाजपा के नेताओं ने 5 साल तक कमीशनखोरी से काम चलाया है'.
कांग्रेस के लिए कमीशनखोरी का मुद्दा बना ज्योतिनंद दुबे के आय का स्त्रोत - cg news
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने 5 साल तक कमीशनखोरी से काम चलाया है.
दरअसल, दुबे ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि उनके आय का मुख्य स्रोत ब्याज और कमीशन है. प्रत्याशी की ओर से दिए गए विवरण को मजेदार बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने सारे भाजपा नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि, 'हम हमेशा इस बात को उठाते रहे हैं कि भाजपा के लोगों ने अपना पेट कमीशनखोरी से भरा है.
भाजपा प्रत्याशी के इस आंकड़े ने कांग्रेस को मतदान से ठीक पहले बैठे बिठाए एक और मुद्दा थमा दिया है. प्रवक्ता तिवारी ने यह भी बताया कि, 'वे पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं और विधानसभा की ही तरह लोकसभा में भी कांग्रेस की लहर दिख रही है'.