छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: ठंड के मौसम में बारिश ने किया कंफ्यूज, स्वेटर पहने की रेनकोट! - korba rain news 2020

जिले में बुधवार को सुबह से ही बदली छाई रही. वहीं दोपहर के बाद बूंदा-बांदी से जनजीवन प्रभावित रहा. पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. तेज बारिश की वजह से लोग रेनकोट में दिखे.

rainy weather in korba
कोरबा में बारिश से गिरा पारा

By

Published : Jan 8, 2020, 11:00 PM IST

कोरबा: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है. जिले में बुधवार को सुबह से ही बदली छाई रही. वहीं दोपहर के बाद बूंदा-बांदी से जनजीवन प्रभावित रहा. पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही. तेज बारिश की वजह से लोग रेनकोट में दिखे. बारिश के साथ-साथ ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

कोरबा में बारिश से गिरा पारा

अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार
प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिन तक प्रदेश में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कहीं बूंदाबूंदी होने की संभावना है.

बारिश की वजह से गिरा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी. वहीं 1 से 2 डिग्री तापमान में गिरावट आएगी. लगातार बारिश के कारण जिले का तापमान नीचे चला गया है, जिससे ठिठुरन और भी बढ़ गई है.

नए साल के शुरुआत के साथ ही जिले में लगातार बारिश हो रही है. पिछले एक-दो दिनों को छोड़ दें तो 2020 का यह पूरा सप्ताह बारिश और बदली के बीच कटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details