कोरबाः छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद शहर में इसके रोकथाम के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने स्टेशन को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है और ओव्हर ब्रिज की रेलिंग से लेकर पूरे स्टेशन में सफाई की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है.
कोरबाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे प्रबंधन कर रहा विशेष इंतजाम - Railway management attempts to prevent corona virus
कोरबा में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए रेलवे प्रबंधन की ओर से व्यापक प्रयास करने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन में कोरोना रोकथाम के प्रयास
रेलवे निरिक्षक वीरेंद्र ने बताया कि साफ-सफाई के साथ भीड़ भाड़ से बचने के लिए विशेष तरह से तैयारी की जा रही है. टिकट काउंटर पर लोगों को टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होने के समय एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखने का निर्देश दिए जा रहे हैं और दूरी मेंटेन करने के लिए कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखे. साथ ही रेलवे पुलिस की ओर से स्वच्छता के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
Last Updated : Mar 21, 2020, 1:22 PM IST