कोरबा:जीएसटी रिटर्न भरने में गड़बड़ी और टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर सीतामणी क्षेत्र के गुटखा व्यवसायी के घर सेंट्रल जीएसटी की टीम पड़ताल करने पहुंची. बुधवार को देर शाम टैक्स अफसर राजश्री गुटखा के अधिकृत डीलर दिनेश पटेल के संस्थान में पहुंचे. जहां देर रात तक पड़ताल और जीएसटी सर्वे की प्रक्रिया जारी रही.
जीएसटी रिटर्न भरने में गड़बड़ी और टैक्स चोरी की शिकायतें मिलने के बाद जीएसटी अफसर किसी संस्थान पर रूटीन सर्वे करते हैं. इस दौरान दस्तावेजों का परीक्षण कर सूक्ष्मता से यह जांच की जाती है कि जीएसटी रिटर्न भरने के साथ ही किसी तरह की टैक्स की चोरी कर सरकार को राजस्व की क्षति तो नहीं पहुंचाई गई.