छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: किसान के घर में घुसा अजगर, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर - अजगर निकला

कोरबा के पताड़ी गांव में एक किसान के घर से अजगर निकला, जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए. आसपास के लोगों ने अजगर को घर से निकाला. अजगर को लोगों ने जंगल में छोड़ा. अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

python-enters-a-farmer-house-in-patdi-village-of-korba
किसान के घर में घुसा अजगर

By

Published : Dec 10, 2020, 4:32 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:30 PM IST

कोरबा:उरगा थाना क्षेत्र के पताड़ी गांव में एक ग्रामीण के घर में अजगर मिला, जिसे देख किसान के होश उड़ गए. किसान ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. उसके बाद ग्रामीणों ने इस विशालकाय अजगर को जैसे-तैसे घर से निकाला. साथ ही अजगर को कोरबा-चांपा मार्ग पर छोड़ दिया. अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी, जिसके कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा.

किसान के घर में घुसा अजगर

पढ़ें: कोरबा: सलीहाभाठा पंचायत में गंदगी का अंबार, लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बरकरार

ग्रामीणों ने बताया कि पताड़ी गांव में अक्सर अजगर देखा जा रहा है. अजगर यहां मुर्गी खाने के लिए गांव में घुस जाता है. अक्सर बाड़ी में ही घुस जाता है, लेकिन इस बार एक किसान के घर में वो घुस गया. जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने कृषि औजार की मदद से जैसे-तैसे घर में घुसे अजगर को बाहर निकाला.

किसान के घर में घुसा अजगर,

पढ़ें: कोरबा: रकबा में कटौती किसानों के लिए बनी परेशानी, कर्ज चुकाने को लेकर सता रही चिंता

अजगर को देखने लोगों की जमा हो गई भीड़

बता दें कि अजगर को देखने लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. कुछ लोग शराब के नशे में अजगर को तंग करते नजर आए. सड़क किनारे तक अजगर को ले जाते समय अजगर काफी चोटिल हो गया था. अजगर को सड़क किनारे जंगल की झाड़ी की ओर छोड़ दिया गया है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details