कोरबा:उरगा थाना क्षेत्र के पताड़ी गांव में एक ग्रामीण के घर में अजगर मिला, जिसे देख किसान के होश उड़ गए. किसान ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. उसके बाद ग्रामीणों ने इस विशालकाय अजगर को जैसे-तैसे घर से निकाला. साथ ही अजगर को कोरबा-चांपा मार्ग पर छोड़ दिया. अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी, जिसके कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा.
पढ़ें: कोरबा: सलीहाभाठा पंचायत में गंदगी का अंबार, लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बरकरार
ग्रामीणों ने बताया कि पताड़ी गांव में अक्सर अजगर देखा जा रहा है. अजगर यहां मुर्गी खाने के लिए गांव में घुस जाता है. अक्सर बाड़ी में ही घुस जाता है, लेकिन इस बार एक किसान के घर में वो घुस गया. जिसे देखकर किसान के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने कृषि औजार की मदद से जैसे-तैसे घर में घुसे अजगर को बाहर निकाला.