कोरबा:नोवल कोरोना वायरस (COVID- 19) के संक्रमण से बचाव के साथ ही मलेरिया, डेंगू और पीलिया से बचने के लिएनगर पालिका निगम ने जन-जागरूकता अभियान चलाया. निगम अमले ने कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी, बालको, दर्री, बांकीमोंगरा और सर्वमंगला जोन के अलग-अलग बाजारों, शापिंग कॉम्पलेक्स, ज्यादा आवागमन वाले क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सभी बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारियां दी.
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मलेरिया, डेंगू, पीलिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें. इस मौके पर लोगों को मास्क भी बांटा गया.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के बाद रायगढ़ में डेंगू का खतरा, प्रशासन बीमारी से निपटने को कितना तैयार ?
बरसात के दिनों में रखें साफ-सफाई
बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, पीलिया जैसी कीट और जलजनित बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. निगम अमले ने लोगों को समझाइश देते हुए इन बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक उपायों को अपनाने का सुझाव दिया. साथ ही इन बीमारियों से बचने के उपायों की जानकारी देते हुए पंपलेट्स का वितरण भी किया. लोगों से अपील की गई कि घरों में रखे कूलरों का पानी हर दिन बदलें, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन, टायर आदि में पानी का जमाव न होने दें, घरों के आसपास स्वच्छता रखें, मच्छरदानी का उपयोग करें और अन्य स्वच्छता संबंधी सावधानियां अपनाएं.
लगाया गया 4 हजार 450 रुपए का जुर्माना
इस अभियान के दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं पाए गए, उन पर 4 हजार 450 रुपए का अर्थदंड लगाया गया. जानकारी के मुताबिक बांकीमोंगरा जोन में एक हजार रुपए, कोसाबाड़ी और रविशंकर शुक्ल जोन में 1300 रुपए, टीपी नगर जोन में एक हजार 1000 रुपए, सर्वमंगला जोन में 650 रुपए, कोरबा जोन में 500 रुपए का अर्थदंड लगाया गया.