कोरबा:कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों का सवाल है कि वर्ष 2020 से अब तक कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई तो वार्षिक परीक्षा भी इसी आधार पर कराई जानी चाहिए. इस मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को इस बारे में विचार करना चाहिए. कोरबा के विभिन्न कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आते हैं.
आगामी कुछ दिनों में शैक्षणिक संस्थानों की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है. कोरबा में एकता पेनल से संबंधित विद्यार्थियों ने नेताजी चौक पर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कॉलेज में बहुत कम ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है. एक्सटर्नल एग्जाम भी इसी प्रोसेस के तहत कराए गए हैं. इसलिए परीक्षा को ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन लेना चाहिए.