छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लाठीचार्ज के बाद FIR से बीजेपी में आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा में कोरोना से ग्रसित मरीज की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार का विरोध किया गया था. विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों पर एक दिन पहले हुए लाठीचार्ज के बाद भाजपा पार्षद सहित 9 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Funeral OF corona patient dead body
बीजेपी में आक्रोश

By

Published : Aug 31, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 11:12 PM IST

कोरबा:बालको के दैहानपारा में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार का विरोध किया गया था. विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों पर एक दिन पहले हुए लाठीचार्ज के बाद भाजपा पार्षद सहित 9 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी पार्षदों ने बैठक का आयोजन किया. जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

लाठीचार्ज के बाद FIR से बीजेपी में आक्रोश

बीजेपी के लोगों का कहना है कि दैहानपारा घनी बस्ती वाला क्षेत्र है. जिसके आसपास काफी सारे लोग निवास करते हैं. ऐसे में यहां कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार से संक्रमण के फैलने का खतरा है. प्रशासन कहीं और शव का अंतिम संस्कार कर सकती है. इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया था, और प्रशासन की ओर से आश्वासन भी दिया था कि दैहानपारा में अब किसी भी कोरोना से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. लेकिन जब दोबारा प्रशासनिक अफसर कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति का शव लेकर दैहानपारा पहुंचे तब बस्ती वासियों ने विरोध जताया.

ज्ञापन

पढ़ें-शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची प्रशासन की टीम, विरोध में धरने पर बैठे लोग

FIR रद्द करने की मांग

बीजेपी का कहना है कि रहवासियों के विरोध के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी दैहानपारा के मुक्तिधाम में ही शव के अंतिम संस्कार पर अड़े थे. वार्ड वासियों ने इसका विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सोमवार को 9 लोगों पर FIR भी दर्ज कर दिया गया है. भाजपा ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए एफआईआर को रद्द करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details